Today's topic is the consequences of social media
आज हम बात करते है की एक का युवा किस ओर जा रहा है आज का युवा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव है ये अच्छी बात है और होना भी चाहिए लेकिन क्या आपको पता हे की सोशल मीडिया जिसको हम लोगो ने अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है उसके जितने फायदे हे उससे भी ज्यादा नुकसान हे हम लोग अपनी सारी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर डाल देते है लेकिन आप लोगो के द्वारा दी गई जानकारी का फायदा कुछ लोग उठा रहे है वो आपकी सारी जानकारी जुटा कर आपका अकाउंट को हैक कर लेते हे और आपकी सारी msg हिस्ट्री को पढ़ लेते है और आपके जानने वाले से आप बनकर अच्छी खासी रकम वसूल करते है और इस बात का आपको पता भी नहीं लगता है की ये कितना ज्यादा खतरनाक है अगर हम कही पर जा रहे है रास्ते में अगर एक्सीडेंट हो गया है तो हम लोग उसकी वीडियो बनाने लग जाते है हम लोगो ने अपना सोशल स्टेटस मेंटेन करने के चक्कर में अपनी मानवता को भी भूल गए है आज कल कुछ लोग किसी की मदद करने पर भी सोशल मीडिया पर उसका वीडियो बना लेते है दान वो होता है अगर हम अपने दाएं हाथ से करते है तो बाए हाथ को भी पता नही चलना चाहिए आज का बच्चा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया ह...