Today's topic is the consequences of social media

 आज हम बात करते है की एक का युवा किस ओर जा रहा है आज का युवा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव है ये अच्छी बात है और होना भी चाहिए लेकिन क्या आपको पता हे की सोशल मीडिया जिसको हम लोगो ने अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है उसके जितने फायदे हे उससे भी ज्यादा नुकसान हे हम लोग अपनी सारी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर डाल देते है लेकिन आप लोगो के द्वारा दी गई जानकारी का फायदा कुछ लोग उठा रहे है वो आपकी सारी जानकारी जुटा कर आपका अकाउंट को हैक कर लेते हे और आपकी सारी msg हिस्ट्री को पढ़ लेते है और आपके जानने वाले से आप बनकर अच्छी खासी रकम वसूल करते है और इस बात का आपको पता भी नहीं लगता है की ये कितना ज्यादा खतरनाक है अगर हम कही पर जा रहे है रास्ते में अगर एक्सीडेंट हो गया है तो हम लोग उसकी वीडियो बनाने लग जाते है हम लोगो ने अपना सोशल स्टेटस मेंटेन करने के चक्कर में अपनी मानवता को भी भूल गए है आज कल कुछ लोग किसी की मदद करने पर भी सोशल मीडिया पर उसका वीडियो बना लेते है दान वो होता है अगर हम अपने दाएं हाथ से करते है तो बाए हाथ को भी पता नही चलना चाहिए आज का बच्चा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है इतन  ा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नही होना चाहिए की बच्चे अपना बचपन को भूल जाए अगर हम लोग अगर समय पर सचेत नही हुए हो हमे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और इसके गंभीर परिणाम होंगे


Today we talk about where one's youth is going  We have taken all our personal information on social media, but some people are taking advantage of the information given by you, they collect all your information and hack your account.  Hey and read all your msg history and you charge a good amount from the person you know and you don't even realize how dangerous it is if we are going somewhere if there is an accident on the way  If it is done, then we start making videos of it, we have forgotten our humanity in the process of maintaining our social status, nowadays some people make videos of them on social media even after helping someone.  It happens that if we do it with our right hand, then even the left hand should not know that today's child has also become active on social media.  One should also not be active on social media that children forget their childhood, if we are not alert on time, we may have to bear the brunt of it and it will have serious consequences.

Comments

sociallism