India and world

Today there is such a bridge between India and the world that it is useless to imagine the world without India, India gave everything to this world.  But today some countries instead of supporting India in difficult times.  There are conspiracies against India itself, but I want to tell those people that till the world is Hind

 O and for the peace and progress of the world, India is just as necessary as there is no match of the sea without water, but in the same way we cannot imagine a world without India.


 Today the whole world is distracted due to Korana, but India has resolved to live life even in these difficult times, which is the inspiration for the world and for the people.  Just as the common Indian has given his help in the Prime Minister's Relief Fund, it shows his faith and love towards the country.  We will soon leave from this difficult time and we will remove the world from this difficulty.


 Today some countries are encouraging India for war.  Those countries should not forget that India considers both war and Buddha.  But the dispute that is going on with Nepal right now, but some political parties in Nepal are working on China gestures.  But Nepal has to understand that what China did not belong to Sri Lanka grabbed its land.  Those who took Tibet to Hong Kong, the country which now considers India to be weak, those of India today want to say that this country is the country of the same Hamid who killed the tank of America.  This country is the country of Gandhi, this country is the country of Abdul Kalam, who gave strength to the country, I really bow to the soil of that country, if I am born again, it should be in my country, which I could not do for my country in work.  He could work




भारत और विश्व के बीच में आज एक ऐसा सेतु बना हुआ हे की बिना भारत के  विश्व की कल्पना करना ही बेकार हे इस  विश्व को भारत ने सब कुछ दिया | लेकिन आज कुछ देश भारत के कठिन समय में भारत का साथ देने की बजाए | भारत के ही खिलाफ षडयंत्र रच रहे हे लेकिन में उन लोगो से कहना चाहता हु की हिन्द हे तब तक  विश्व
हे और  विश्व की शांति और उन्नति के लिए भारत का होना उतना ही आवशयक हे जिस प्रकार पानी के बिना समंदर का कोई भी मेल नहीं हे लेकिन उसी प्रकार भारत के बिना  विश्व की कल्पना ही नहीं कर सकते | 

आज कोराणा के कारण पूरी दुनिआ विचलित हे लेकिन भारत ने इस कठिन समय में भी जीवन जीने का संकल्प लिया हे जो  विश्व के लिए और जन मानंश के लिए प्रेरणा दाई हे | जिस प्रकार प्रधानमंत्री राहत कोष में आम इंडियन ने अपनी मदद दी हे उसका ये देश के प्रति उसके विश्वाश और प्यार को दर्शाता हे | ये मुश्किल वक़्त से हम लोग जल्द ही निकल जायेंगे और दुनिया को भी इस मुश्किल से निकाल देंगे | 

आज कुछ देश इंडिया को युद्ध के लिए उक्शा रहे हे | उन देशो को ये बात नहीं भूलनी चाहिए की भारत युद्ध और बुद्ध दोनों को ही मानता हे |  लेकिन अभी जो हमारा नेपाल के साथ विवाद चल रहा हे लेकिन नेपाल में कुछ राजनितिक दल चाइना इशारे पर काम कर रहे हे | लेकिन नेपाल को ये समझना होगा की जो चीन श्रीलंका का नहीं हुआ उसकी जमीन हड़प कर गया | जिसने तिब्बत को हांगकांग को कब्ज़ा कर लिए जो देश आज भारत को कमजोर समझ रहा हे उनको आज हम भारत के लोग कहना चाहते हे की ये देश उसी हामिद का देश हे जिसने अमेरिका के टैंक को मार गिराया 'था | ये देश गाँधी का देश हे ये देश अब्दुल कलाम का देश हे जिसने देश को ताकत दी सच में में उस देश की मिटटी को नमन करता हु की अगर मेरा दुबारा जनम हो तो मेरे देश में हो जो काम में अपने देश के लिए नहीं कर पाया वो काम में तब कर सकू 



 

Comments

sociallism